लोकसभा चुनाव का चौथा चरण

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। किसकी किस्मत चमकेगी इसका फैसला 4 जून को ही होगा।

किस किस राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव  में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है।

कितने सीट पर कौन लड़ रहा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा 70 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी 17 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 3 सीट और अन्य सहयोगी 6 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, इंडिया गठबंधन में देखें तो कांग्रेस 61 सीट पर मैदान में है और उसके सहयोगी आरजेडी 3, सपा 12 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 4 सीट पर मैदान में है। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में वाईएसआर कांग्रेस 25 सीट, बीजेडी 4, बीआरएस 17, टीएमसपी 8 और ओवैसी की पार्टी AIMIM के 3 उम्मीदवार की प्रतिष्ठा चौथे चरण में लगी हुई है।

Evm खराब

दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से मतदाताओं को काफी इंतजार करना पड़ा। इसे लेकर मतदाताओं में असंतोष देखा गया।

धर्मेंद्र प्रधान की अपील

ओडिशा में आज हो रहे विधानसभा चुनाव और चौथे चरण के लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा, ‘मैं लोगों से अपील करूंगा कि परिवर्तन के लिए भारी संख्या में मतदान करें। ओडिशा में परिवर्तन का बहुत बड़ा माहौल बन चुका है। पिछले 24 साल में यहां की राज्य सरकार की नाकामी के चलते लोगों में गुस्सा है। इस बार ओडिशा में सत्ता परिवर्तन होगा। हमें स्पष्ट दिख रहा है कि ओडिशा में भाजपा सरकार आएगी।’

आंध्रप्रदेश में YSRCP विधायक और मतदाता में मारपीट

आंध्र प्रदेश में सभी सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान के दौरान वाईएसआरसीपी विधायक और राज्य विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी ए. शिवकुमार ने गुंटूर के तेनाली में एक मतदाता पर हमला किया। वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता ने विधायक द्वारा लाइन तोड़कर बिना इंतजार किए वोट डालने पर एतराज जताया। इस पर विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

ओडिशा में बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक के लिए चुनौती है, उन्हें 28 विधानसभा के साथ-साथ 4 लोकसभा सीटों के इम्तिहान से गुजरना होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को इस बार कड़ी चुनौती मिल रही है, उन्हें एक तरफ बीजेपी से मुकाबला करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन से लड़ना पड़ रहा है।

सुबह 11 बजे तक देश में 24.87 फीसदी मतदान

देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही बिहार और बंगाल में मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग गई थीं। सुबह 11 बजे तक जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान (प्रतिशत में)

आंध्रप्रदेश- 23.10
उत्तर प्रदेश- 27.12
ओडिशा- 23.28
जम्मू कश्मीर- 14.94
झारखंड- 27.40
तेलंगाना- 24.31
पश्चिम बंगाल- 32.78
बिहार- 22.54
मध्यप्रदेश- 32.38
महाराष्ट्र- 17.51

379 सीटों पर हो जाएगा मतदान

कुल 543 सीटों पर आम चुनाव में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 102 सीटों पर दूसरे चरण में 88 सीटों पर और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। तीसरे चरण तक 283 सीट सीटों पर मतदान हो गया है। चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी। आज यानी 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान होगा।