हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव प्रचार के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए नेता विरोधी दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

शिमला में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने बताया कि वे 19 राज्यों में प्रचार करके आए हैं और हर जगह बदलाव का माहौल नजर आ रहा है। खेड़ा ने दावा किया कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए खेड़ा ने

AICC मीडिया और पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “देश में युवाओं के साथ पिछले दस सालों में छल किया गया है। CMIE की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई है। एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता की बात है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी न तो बेरोजगारी पर बात करते हैं और न ही महंगाई पर कुछ कहते हैं।”

आपदा में प्रधानमंत्री की हिमाचल की अनदेखी – पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में आपदा से 9,900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की गई, तो एक रुपये भी नहीं मिला। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी।”

पवन खेड़ा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र से सहायता न मिलने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने जिस मेहनत और कर्मठता के साथ काम किया, उसकी पूरे विश्व में तारीफ हुई। यूरोप के कई देशों और अमेरिका से लोगों के फोन आए। वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी कांग्रेस सरकार के काम की सराहना की। खेड़ा ने बीजेपी पर संवैधानिक संकट लाने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में डर का माहौल बढ़ गया है। यदि बीजेपी सत्ता में आई, तो आपके अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे। यह बात बीजेपी के नेता खुद ही सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं।