आजकल लोगों में कारों का क्रेज़ बढ़ता ही चला जा रहा है. इसको लेकर आए दिन कोई न कोई कार मार्केट में लॉन्च होती रहती है. ऐसे में NISSAN इंडिया ने SUV MAGNITE का नया KURO EDITION मार्किट में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने SUV का टीज़र रिलीज़ किया है. साथ ही, इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है. जो लोग NISSAN के इस नए मॉडल को अपना बनाना चाहते है, वो SUV को 11,000 रुपयों में कंपनी के डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते है.
बता दे कि इस नए मॉडल में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए है. आमतौर पर ये मैग्नाइट का ब्लैक-आउट एडिशन है. KURO शब्द जापानी भाषा से आया है. जिसका मतलब है “ब्लैक”. इस नई SUV KURO के ऑफीशियल लॉन्च की तारीख और कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी. अभी फिलहाल असकी प्री-बुकिंग ही शुरू की गई है.
कंपनी ने बताया है कि KURO को स्टाइलिश इसका ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर एडिशन बनाता है. इस स्पेशल फीचर्स कार में काफी फीचर अपग्रेड किए गए है. इस मॉडल में 360 डिग्री का अराउंड मॉनिटर है. साथ ही इस कार में इसके थीम बेस्ड फ्लोर मैट और एक्सट्रा सुविधा के साथ वायरलेस चार्जर दिया गया है.