लोकसभा चुनाव के वोटिंग की गणना हो रही है और धीरे-धीरे जीत का रुझान भी सामने आ रहा है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन कांग्रेस से आगे चल रही है। एनडीए गठबंधन को 294 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है।
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.50 लाख वोट से जीत चुके हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को डेढ़ लाख वोटों से शिकस्त दी। हालांकि भाजपा को 32 से ज्यादा सीटों का नुकसान देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को नुकसान
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बात करें तो वह बिहार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन यदि सिर्फ बीजेपी की बात करें तो उन्हें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी को ज्यादा वोट मिल रहे हैं।
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू जो बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, को 15 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं भाजपा के एक अन्य सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं खुद बीजेपी बिहार में 12 सीटों पर आगे चल रही है।
बता दें कि वोटों की काउंटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू हुई थी। पहले पोस्टल बैलट और फिर ईवीएम के नतीजे सामने आ रहे हैं। शाम 6:00 बजे तक नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ हो सकती हैं।