ड‍िंपल-आद‍ित्‍य

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। इन 10 लोकसभा सीटों के लिए सात मई को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल को चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। इनमें संभल, फतेहपुर सीकरी, बदायूं और बरेली से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। अब तीसरे चरण की कुल 10 सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सीट में 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। इसमें एक प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस लिया

फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा नामांकन हुए रद्द

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संभल में आठ, हाथरस में आठ और फतेहपुर सीकरी में नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। इन नामाकंन पत्रों के रद्द होने के बाद अब संभल में 13, हाथरस में 10, आगरा में 11 और फतेहुपर सीकरी में 10 प्रत्याशी बचे हुए हैं। सबसे ज्यादा फिरोजाबाद में 15 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं।

संभल से अब 12 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में

उन्होंने बताया कि संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, हाथरस (अजा) निर्वाचन क्षेत्र से 10, आगरा (अजा) से 11, फतेहपुर सीकरी से नौ, फिरोजाबाद से सात, मैनपुरी से आठ, एटा से 10, बदायूं में 11, आंवला से नौ और बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

आगरा (अजा) से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फतेहपुर से 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले, एक ने नाम वापस लिया। फिरोजाबाद में 7, मैनपुरी में 8, एटा में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बदायूं से 12 प्रत्याशी थे, जिसमें एक ने नाम वापस लिया। आंवला में 9 और बरेली में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन सीटों पर कराया जाना है चुनाव

तीसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव कराया जाना है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल

7 मई को डाले जाएंगे वोट

तीसरे चरण का नामांकन 12 अप्रैल को शुरू हुआ और नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल थी। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस दिन यूपी की 10 सीटों पर मतदान होगा, जिसका नतीजा 4 जून को आएगा।