ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत ने हासिल की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान!
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत ने हासिल की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान!

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप जीतने के बाद अब भारत के जाबाज़ क्रिकेटर्स ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हक्के-बक्के छुड़ा दिए. भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी शानदार बैटिंग और बॉलिंग से टॉप गियर लगाया और चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पछाड़ने के बाद अब इंडियन टीम ने ICC वनडे रैंकिंग में अपनी पॉजिशन नंबर 1 पर पक्की कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत ने हासिल की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान!

अपनी शानदार बैटिंग और बॉलिंग से वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए जीत हासिल की है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बैटिंग और बॉलिंग में भारत ने टॉप गेयर लगाते हुए, एक शानदार प्रदर्शन दिया है. अगर इंडियन क्रिकेटर्स ऐसी प्रदर्शन दिखाते रहे तो ये अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप पर भी अपना कब्जा कर सकते है. इंडियन क्रिकेटर्स के लिए एक और बात खुशी की ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाया है. अब इसके चलते वर्ल्ड कप में भारत बतौर नंबर 1 वनडे टीम ही उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज लड़ने से पहले भारतीय टीम के वनडे रैंकिंग में 115 रेटिंग पॉइंटस थे. जिसमें वे दूसरे पायदान पर काबिज़ थी. अब इन सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम के 117 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर के पायदान पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो वे तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गई है. बता दे कि भारत पहले भी टेस्ट और टी 20 रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष पर था. ये ऐसा दूसरी बार हुआ है कि कोई टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर काबिज है. इससे पहले ये उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत ने हासिल की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान!

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला गया था. जिसमें इंडियन टीम ने 99 रनों से अपनी शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय जाबाजों की टीम ने 5 विकेट पर 399 रन कमाए.