आज के समय में सेल्फी लेना एक ट्रेंड बना हुआ है. हर इंसान अपनी छोटी से बड़ी घटना को सेल्फी में कैप्चर करना पसंद करता है. सेल्फी की इसी ट्रेंड और आदत की वज़ह से लोग एक साल में एक औसत के अनुसार लगभग 500 सेल्फी तो ले ही लेते है. लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक आप इस सेल्फी की आदत की वजह से मेंटल डिस्टर्बेंस के शिकार हो सकते है.
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथवेस्ट मेडिकल सेंटर के रिसर्चर ने ये जानकारी दी कि जिस सेल्फी को आप अलग-अलग पोज़ में लेकर खुश होते है. दरअसल, ये सेल्फी आपके चेहरे को खराब कर रही है. इनकी रिसर्च के अनुसार सेल्फी में आपकी नाक सामान्य तस्वीरों की तुलना में लंबी और चौड़ी दिखती है. सेल्फी में ली गयी तस्वीर में चेहरा अच्छा न दिखने पर लोग भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहे है.
इस स्टडी में ये बात सामने आई कि डिजिटल कैमरे से ली गयी फोटो की तुलना में 12 इंच की दूरी से ली गयी सेल्फी में नाक 6.4% लंबी दिखती है. तो वहीं, 18 इंच की दूरी से ली गयी सेल्फी में 4.3% लंबी दिखाई देती है. इसी सेल्फी से ली गयी फोटो में ठुड्डी की लंबाई 12% कम दिखाई देती है. जिसकी वजह से सेल्फी में चेहरा अच्छा न दिखने पर लोगों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है.
इस बुरे असर की वजह से आपको मेंटली डिस्टर्बेंस हो सकती है. स्टडी का मानना ये है कि ज्यादा मात्रा में बढ़ती हुई कॉस्मेटिक सर्जरी का ये भी एक कारण हो सकता है. यदि आप भी सेल्फी लेने के शौकीन है तो इस बात पर जरूर ध्यान देने की जरूरत है.