पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों के घेरे में आ गए हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। इस कास्टिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने दिलजीत और फिल्म के मेकर्स पर हमेशा के लिए बैन लगाने की मांग कर दी है।
FWICE ने जताया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र
FWICE ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोड़ सिद्धू और डायरेक्टर अमर हुंदल के साथ दिलजीत पर भी प्रतिबंध की मांग की है। संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दिलजीत दोसांझ का पासपोर्ट तुरंत जब्त किया जाए। उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जाए। उन्हें किसी भी राष्ट्रीय पहचान, सम्मान या अधिकार से वंचित कर दिया जाए।
हानिया आमिर की कास्टिंग को बताया “देशद्रोह”
FWICE का कहना है कि हानिया आमिर पहले भारत विरोधी बयान दे चुकी हैं, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के वक्त। ऐसे में उनका किसी भारतीय फिल्म में होना देश के शहीदों और उनके परिवारों के लिए अपमानजनक है। प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि, “ये फैसला इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सम्मान के खिलाफ है और देश की राष्ट्रीय भावना के साथ धोखा है।”
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और प्रोड्यूसर्स से भी की अपील
FWICE ने सभी भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वो दिलजीत दोसांझ के साथ अपने सभी नाते तोड़ लें। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स और फिल्म फेडरेशंस से भी आग्रह किया है कि कोई भी दिलजीत के साथ भविष्य में कोई काम ना करे, क्योंकि उन्होंने दुश्मन देश के कलाकार के साथ काम करके देशहित के खिलाफ काम किया है।
Latest Posts
दिलजीत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर सस्पेंस
इस विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ के बॉलीवुड करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वो जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन और आहान शेट्टी के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म का भी हिस्सा हैं।