रॉयल अंदाज में होने जा रही परिणीति-राघव की शादी..महाराजा सुइट का किराया जान हो जाएंगे हैरान!
रॉयल अंदाज में होने जा रही परिणीति-राघव की शादी..महाराजा सुइट का किराया जान हो जाएंगे हैरान!

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यानी की अब परिणीति और राजनीति एक हो जाएंगे. बता दे कि दोनों की शादी एकदम रॉयल अंदाज़ में उदयपुर में होने जा रही है. इन दोनों के शादी की रस्में 23 सितंबर से उदयपुर में शुरू होने जा रही है. जिस वजह से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा फैमिली के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ही बहुत सिंपल लुक में साथ में नज़र आए.

रॉयल अंदाज में होने जा रही परिणीति-राघव की शादी..महाराजा सुइट का किराया जान हो जाएंगे हैरान!

बताया जा रहा है कि परि-राघव की शादी के लिए राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर में दो रॉयल पैलेस बुक किए गए है. जिसमें से एक है ताज लेक पैलेस और दूसरा है लीला पैलेस. दोनों पैलेस में खूब जोर-शोर से दोनों की शादी की रस्मों की तैयारियां चल रही हैं. बता दे कि पैलेस के सबसे लग्जरी रूम यानी महाराजा सुइट को दूल्हा-दुल्हन के लिए बुक किया गया है. यानी यहां पर परिणीति और राघव ठहरेंगे. आइए आपको बताते है इन रॉयल सुइट की कीमत.

बताया जा रहा है कि एक दिन के हिसाब से महाराजा सुइट की कीमत 10 लाख रूपये है. ये सुइट अकेला 3500 स्क्वायर फीट में फैला है. इसके सामने एक शानदार लेक व्यू भी है. महाराजा सूट में परिणीति की चूड़ा रस्म भी होगी. साथ ही ताज लेक पैलेस में 24 सितंबर को सेहराबंदी की जाएगी. जिसके बाद एकदम अलग अंदाज़ के साथ राघव रॉयल बोट में सवार हो ताज पैलेस से लीला पैलेस बारात लेकर निकलेंगे. लीला पैलेस में सबको साक्षी मानते हुए दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे