लड़का हो चाहे लड़की हर किसी को अलग-अलग तरह के कपड़े पहनने का शोक रहता है. ज़ारा, एच & एम जैसे कई ब्रैंड्स के नाम तो सबने ही सुने होंगे. आजकल मार्किट में कई तरह के कपड़े आ गए है. दुनियाभर में एक से बढ़कर एक कपड़ों के ब्रैंड्स मौजूद है. आइए आज हम उन टॉप पांच ब्रैंड्स की बात करेंगे जो कपड़ों के सबसे महेंगे ब्रैंड की लिस्ट में आते हैं.
ऑस्कर डे ला रेंटा-
ऑस्कर डे ला रेंटा दुनिया का सबसे महंगा कपड़ों का ब्रांड है. जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में स्थित है. ये ब्रांड काफी साल पुराना माना जाता है. कहा जाता है कि इसको सबसे पहले पहचान साल 1964 में मिली थी. उस समय अमेरिका के मशहूर वोग मैगजीन में सबसे पहली बार इसका विज्ञापन छापा गया था.
गूची–
आजकल गूची नाम के ब्रांड को बच्चा-बच्चा जानता है. इस ब्रांड का नाम कई गानों में भी लिया गया है. ये ब्रांड कपड़ों के महंगे ब्रांड्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. इसकी शुरूआत साल 1921 में हुई थी. जिसका हेडक्वार्टर इटली में है.
लुइस वुइत्तोन-
लुइस वुइत्तोन कपड़ों के सबसे महंगे ब्रांड की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. इस ब्रांड का हेडक्वार्टर फ्रांस में है. इसकी शुरूआत की बात की जाए, तो आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि इसकी शुरूआत 19’s से भी पहले की है. यानी ये साल 1854 में बनाया गया था.
हेमीज़-
अगर हम बात करें ब्रांड हेमीज़ की तो ये पेरिस का ब्रांड है. जिसका हेडक्वार्टर पेरिस में है. ये ब्रांड कपड़ों के महंगे ब्रांड के चौथे नंबर पर है. भले ही इन ब्रांड को पहचान अब मिली हो, लेकिन आपको बता दे कि इस ब्रांड की शुरूआत 1837 में हो चुकी थी.
शनेल-
सबसे महंगे टॉप पांच कपड़ों के ब्रांड की लिस्ट में एक नाम शनेल का भी आता है. जिसका हेडक्वार्टर फ्रांस में मौजूद है. इसकी शुरूआत बाकी के चार ब्रांड्स में सबसे लेट साल 1909 में हुई थी.