कौन है समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय

नई दिल्ली। सपा की रणनीति अपने कोर वोटर के साथ ही ब्राह्मण मतों को अपने पक्ष में करने की है। सनातन पांडेय वर्ष 2007 में बलिया जिले की चिलकहर विधानसभा से विधायक बने थे। बीजेपी ने पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर उम्मीदवार बनाया है।

2007 में रहे विधायक सनातन

सनातन पाण्डेय 2007 से 2012 तक बलिया के तत्कालीन चिलकहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। 2013 से 2017 तक जब प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने कार्य किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने 453595 मत प्राप्त किया था।

2016 में सनातन को उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का सलाहकार बनाया गया। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी वह रसड़ा विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर लड़े लेकिन एक बार फिर असफलता हाथ लगी। इसी के बाद वह बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए।

2019 के चुनाव में दी थी कांटे की टक्कर

2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही सपा एक बार फिर उन पर भरोसा जताया। भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ कांटे की लड़ाई रही और वह मात्र 15,519 वोटों से हारे। मस्त को 4,69,114 मत मिले और सनातन पांडेय को 4,53,595 मत प्राप्त हुए। सपा की ओर से दोबारा उम्मीदवार घोषित होने के बाद एक बार फिर बलिया लोकसभा सीट का सियासी मैदान सजने लगा है। भाजपा ने यहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और सांसद रहे नीरज शेखर को और बसपा ने पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है।

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे को देंगे चुनौती

सनातन पांडेय के सामने भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर और बसपा प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव हैं। माना जा रहा है की बलिया के चुनावी जंग में अब सीधे मुकाबला नीरज शेखर और सनातन पांडेय के बीच हो गया है। क्योंकि दोनों नेताओं की बलिया की राजनीति में गहरी पैठ है और दोनों माननीय रह चुके हैं।

सनातन पांडेय के उम्मीदवार बनने से इण्डिया गठबंधन में खुशी

इस क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं। जिनमें बैरिया, फेफना, बलिया नगर, जहूराबाद और मुहम्मदाबाद शामिल हैं। बलिया लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था। तब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुरली मनोहर ने जीत हासिल की थी। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने सनातन पांडेय को प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरे जनपद की तरफ से धन्यवाद दिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित सभी दल के कार्यकर्ता इस निर्णय से अहलादित हैं। गठबंधन के सभी लोग मिलकर बलिया लोकसभा में परिवर्तन की आंधी लाएंगे।