CM योगी का पाकिस्तान पर करारा हमला – अब अपने वजूद के लिए लड़ रहा है पाक!

0
CM योगी का पाकिस्तान पर करारा हमला – अब अपने वजूद के लिए लड़ रहा है पाक!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के आतंकी समर्थन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अब पाकिस्तान अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहा है। लखनऊ में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब किसी भी आतंकी कार्रवाई को माफ नहीं करेगा।

सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अब आतंक के गढ़ को घर में घुसकर जवाब मिलेगा। उन्होंने पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाया कि वह आतंकियों को पालने-पोसने के साथ अब खुद भी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा बन चुका है।

पाकिस्तान का चेहरा हुआ बेनकाब

उन्होंने कहा कि भारत ने जब से जवाबी कार्रवाई की है तब से पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसका चेहरा बेनकाब हो चुका है और उसे कोई समर्थन नहीं मिल रहा।

सीएम योगी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें और सेना के साथ खड़े रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत वीर महाराणा प्रताप की तरह अपने दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब देता है।

बता दें कि 7 मई को भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था जिसके तहत पाकिस्तान के अंदर और पीओके के कई आतंकी शिवरों को नष्ट कर दिया गया था। इस ऑपरेशन में आतंकी मसूद अजहर का परिवार भी तबाह हो गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलियां चलाई। जवाब में भारतीय सेना ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की और बॉर्डर से सटे कई चौकियों को नष्ट कर दिया।