प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अधिक बच्चे वाले लोग और घुसपैठियों के बारे में बात करने का मतलब मेरा मुस्लिम समुदाय से नहीं था। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस दिन मैं हिंदू-मुस्लिम करने लगूंगा उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में जीने योग्य नहीं रहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि मैं कभी हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं करूंगा।

कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो देश की संपत्ति को ‘घुसपैठियों’ और ‘जिनके ज्यादा बच्चे हैं’ उनके बीच बांट देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले दिनों कही इस बात पर खूब बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस बात को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

मुसलमान का जिक्र

एक इंटरव्यू में ज़ब मोदी जी से पूछा गया जब आपने मुसलमानों का ज़िक्र किया तो ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला घुसपैठिया, इसकी क्या ज़रूरत आन पड़ी?’ पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, ‘मैं हैरान हूं जी। ये आपसे किसने कहा कि जब ज्यादा बच्चों की बात होती है तो मुसलमान की बात जोड़ देते हैं। क्यों मुसलमान के साथ अन्याय करते हैं आप। हमारे यहां गरीब परिवारों में भी ये हाल है।

सियासत बंद कर दूंगा

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मैंने न हिंदू कहा, न मुसलमान कहा जिस दिन मैं हिंदू-मुसलमान करने लगूंगा, मैं सियासत करना बंद कर दूंगा। मैं सबको बराबर देखता हूं। ये मेरा संकल्प है।

‘मेरे कई दोस्त मुस्लिम हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू के दौरान उन दिनों को भी याद किया जब वो गुजरात में रहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे पड़ोस में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते थे। ईद का त्योहार हमारे घर में भी मनाया जाता था। उस दिन हमारे घर में कोई पकवान नहीं बनता था। मुस्लिम समुदाय के पड़ोसी हमें खाना खिलाते थे। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं। मुझे इस बात का बखान करना पसंद नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि साल 2002 के बाद मेरी छवि को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई।

कांग्रेस को लगभग 40 सीट मिलेगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में लगभग 40 सीट के आसपास रहेगी। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उन्हें वायनाड क्यों छोड़ना पड़ा? वह पराजय देख चुके हैं। वायनाड से भागने के बाद और रायबरेली आने से पहले उन्होंने भाषा काफी तीखी कर दी है। वह अनाप-शनाप चीजें बोल रहे हैं।

केरल ने उन्हें सबक सिखा दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता काफी उदार हृदय की है। मगर, उत्तर प्रदेश की जनता परिवारवाद को स्वीकार नहीं कर सकती है। उन्होंने देखा कि एक विकल्प है, जो उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन में बदलाव ला सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में परिवर्तन आया है।

भावुक हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गंगा सप्तमी है। मां गंगा का प्राकट्य हुआ था। जब पहली बार पार्टी ने हमें यहां चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मैं कह रहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। अब मां गंगा ने हमें गोद लिया है। मां के जाने के बाद हमारे रग-रग में यह भाव तीव्र हो गया है कि मां गंगा ने उनकी रिक्तता को भरा है। यह कहते हुए प्रधानमंत्री भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरी मां जब सौ साल की हुई तो मैं उनका पैर छूने गया था। उस दौरान मेरी मां ने कहा था कि दो चीजें ध्यान रखना। काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से ।

तीसरी बार बनारस से चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी

जब पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या मुस्लिम समुदाय के लोग इस आपको (बीजेपी) को वोट देंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की जनता मुझे वोट देगी। बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी से अपनी नामांकन भरा है। वो तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।