Highlights
- एक यात्री शीशे से छलांग लगाकर बचा
- होस्टल पर गिरने से 60 छात्रों समेत 28 स्थानीय लोग भी मारे गए
- DGCA एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने शुरू किया जांच
एयर इंडिया की लंदन गेटविक फ्लाइट AI‑171, एक बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर गुरुवार दोपहर साढ़े एक बजे (IST) के लगभग अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघानिनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। इस घटना में केवल एक व्यक्ति के बचने की खबर है।
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेघानिनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर गिर गया। इस हादसे में 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई जबकि एक यात्री जिंदा बच गया।
विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। टेकऑफ के करीब 30 सेकंड बाद विमान से ‘मेडे’ कॉल दी गई थी। इसके कुछ ही क्षण बाद विमान ने नियंत्रण खो दिया और मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में जोरदार धमाका हुआ और आग की भीषण लपटें उठीं।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, NDRF की टीमें और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। हादसे में मेडिकल कॉलेज होस्टल के करीब 60 छात्र भी घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा
एयर इंडिया और टाटा समूह की ओर से मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को अकल्पनीय त्रासदी बताते हुए शोक जताया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Latest Posts
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना के बाद अहमदाबाद का दौरा किया और घायलों से मिले। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर दुखद है। घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
पीएम मोदी ने इस हादसे में जीवित बचे एक मात्र व्यक्ति रमेश विश्वास से मुलाकात की। इस हादसे पर मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने विमान हादसे पर शोक व्यक्ति किया। उन्होंने गुरुवार के ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत दुख हो रहा है कि मणिपुर के दो युवा केबिन क्रू सदस्य, कोंगराबैलाटपम नगंतोई शर्मा और लामनुनथेम सिंगसन, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थे। दोनों ही जीवन से भरपूर थे, समर्पण और गर्व के साथ सेवा करते थे। उनका अचानक चले जाना उनके परिवारों, दोस्तों और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करे।