Highlights
- NEET UG 2025 रिजल्ट 14 जून दोपहर तक जारी होगा
- AIQ और स्टेट कोटा की काउंसलिंग जल्दी शुरू होगी
- final answer key पहले ही जारी हो चुकी है
NEET Result 2025 Date and Time: देशभर के 22 लाख से ज्यादा मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। NEET Result 2025 Date and Time को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 14 जून 2025 को दोपहर तक NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Neet results की घोषणा के लिए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिजल्ट आने के बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड इस neet result 2025 link पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
कब और कहां आएगा रिजल्ट?
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर में आयोजित हुई थी। अब सभी प्रोसेस जैसे provisional answer key, objection window और final answer key पूरी हो चुकी हैं। NTA के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। छात्र neet result 2025 link पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
स्कोर कार्ड में क्या होगा?
उम्मीदवार के स्कोर कार्ड में रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के अंक, कुल अंक, परसेंटाइल, ऑल इंडिया रैंक (AIR) और कटऑफ की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, कौन उम्मीदवार क्वालिफाई कर पाया है यह भी दर्ज रहेगा।
Latest Posts
काउंसलिंग कब शुरू होगी?
रिजल्ट जारी होते ही ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और स्टेट कोटा की काउंसलिंग शुरू होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी। MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेस में दाखिला इसी आधार पर होगा।
छात्रों को सलाह है कि रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें क्योंकि रिजल्ट आते ही लिंक एक्टिव होगा और ज्यादा ट्रैफिक की वजह से साइट स्लो हो सकती है।