India vs India A Practice Match: शुबमन गिल और राहुल की फिफ्टी, शार्दूल ठाकुर ने दिखाया जलवा!

0
India vs India A Practice Match

Highlights

  • शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी कर विकेट झटके
  • प्रैक्टिस मैच इंग्लैंड सीरीज की तैयारी का हिस्सा
  • शुबमन गिल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई

भारत और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच का पहला दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए शानदार रहा। इंग्लैंड टूर से पहले यह मुकाबला टीम की तैयारियों को परखने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। India vs India A practice match में शुबमन गिल और केएल राहुल ने बेहतरीन फिफ्टी जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का इशारा दे दिया। वहीं गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर ने अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

गिल-राहुल की शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया टीम की शुरुआत सधी हुई रही। ओपनर शुबमन गिल ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और कई शानदार स्ट्रोक्स खेले। वहीं केएल राहुल ने भी अपनी क्लास दिखाई और पचास रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की पिच पर खुद को सेट कर लिया और रन बटोरते रहे।

शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी

वहीं गेंदबाजी में इंडिया ए की ओर से शार्दूल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन किया। उनकी स्विंग होती गेंदों ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और उन्होंने अहम विकेट भी निकाले। यह प्रैक्टिस मैच टेस्ट सीरीज से पहले शार्दूल के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का बड़ा मौका बन सकता है।

India vs India A Day 1 Highlights

  • शुबमन गिल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अर्धशतक (फिफ्टी) जड़ा।
  • केएल राहुल ने भी शानदार फॉर्म में दिखते हुए पचास रन पूरे किए।
  • श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं।
  • शार्दूल ठाकुर ने इंडिया A की ओर से बढ़िया गेंदबाजी की और अहम विकेट चटकाए।

गौर करने वाली बात यह है कि यह प्रैक्टिस मैच पूरी तरह BCCI के नियंत्रण में है और इसका कोई लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा। अपडेट्स सिर्फ BCCI के सोशल मीडिया पोस्ट्स और कुछ रिपोर्ट्स के जरिए मिल पा रहे हैं।

प्लेयर्स ने विमान हादसे को किया याद

मैच से पहले गुजरात में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा और काले आर्मबैंड पहने।