अहमदाबाद विमान हादसा: सामने आई हादसे की वजह, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रेस कॉन्प्रेंस में दी जानकारी

0
अहमदाबाद विमान हादसा
अहमदाबाद विमान हादसा

अहमदाबाद विमान हादसा होने के बाद इसमें मौजूद 242 यात्रियों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई। सरकार ने शनिवार को बताया कि प्लेन ने पेरिस, दिल्ली और फिर दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बिना किसी दिक्कत के उड़ान भरी थी।

12 जून को लगभग 2:00 बजे से पहले सरकार को हादसे की सूचना मिली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि क्रैश होने से पहले विमान के पायलट ने दोपहर 1:39 पर मेडे की कॉल दी थी। इसका मतलब था की पूरी तरह से इमरजेंसी। मेडे का सिग्नल किसी भी विमान के लिए सबसे गंभीर इमरजेंसी सिग्नल होता है।

दो दिन मुश्किल भरे रहे हैं – राम मोहन नायडू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर गया था ताकि देख सकूं कि क्या किया जाना चाहिए। क्या सहायता प्रदान की जानी चाहिए और यही गुजरात सरकार का रवैया था। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने देखा कि सभी संबंधित विभागों की प्रतिक्रिया टीमें जमीन पर काम कर रही थी।

उन्होंने कहा कि जो भी संभव हो सका बचाव करने की कोशिश की गई। आग को कम करने के लिए और मलबे को हटाने के लिए लगातार कोशिश हो रही थी ताकि शवों को जल्द से जल्द अस्पताल भेजा जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो विमान के आसपास होने वाले घटनाओं, दुर्घटनाओं की जांच करने के लिए बनाया गया था। इस ब्यूरो को तुरंत ही सक्रिय किया गया। कल शाम 5:00 बजे दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स को बरामद किया गया।

AAIB टीम का मानना है कि ब्लैक बॉक्स कि यह रिकॉर्डिंग गहराई से इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देगी। Plane Crash के वक्त या विमान दुर्घटना के पहले क्या हुआ था, इसकी स्पष्ट जानकारी ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद मिल पाएगी। हम इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम सामने आता है।