Highlights
- चिराग पासवान के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका
- कांग्रेस ने समर्थन बढ़ाने के लिए चला बड़ा दांव
- बिहार की राजनीति में तेज हो रहा दल-बदल का सिलसिला
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं। बिहार राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सियासी दल एक ओर गठबंधन को मजबूत करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर नेताओं का पाला बदलना भी तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक बड़ा झटका लगा है।
सोमवार 30 जून को पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें पार्टी के पूर्व महासचिव और दो बार के विधायक डॉ. अच्युतानंद, महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं। ये सभी सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
इन सभी नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भावना झा, अजय चौधरी, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह और रवि गोल्डन भी मौजूद रहे।
Latest Posts
बिहार में इस समय चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है। एनडीए गठबंधन विकास कार्यों के दम पर फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन सरकार को कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं। प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान से भी कई पुराने चेहरे जुड़ रहे हैं। वहीं कई नेता अपने पुराने दलों को छोड़कर नई पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। इससे साफ है कि हर पार्टी चुनाव से पहले अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हुई है और एक-दूसरे को झटके देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।