Himachal Rain Update: हिमाचल में भारी बारिश का कहर: 78 की मौत, राहत कार्य जारी

0
Himachal Rain Update

Highlights

  • हिमाचल में 78 की मौत, 31 लापता
  • 243 सड़कें बंद, 241 ट्रांसफॉर्मर प्रभावित
  • सेना और एनडीआरएफ कर रहे राहत और बचाव कार्य

Himachal Rain Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 47 लोग बारिश से संबंधित घटनाओं में और 27 सड़क हादसों में मरे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में मध्यम से उच्च बाढ़ जोखिम की चेतावनी दी है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। मंडी जिले में बादल फटने से स्थिति गंभीर है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की आशंका जताई है।

राहत कार्य में जुटी सेना

मंडी जिले में बाढ़ से फंसे 30 लोगों की तलाश जारी है। भारतीय सेना ने ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। रविवार शाम तक 243 सड़कें बंद रहीं। इनमें से 183 केवल मंडी में हैं। 241 ट्रांसफॉर्मर और 278 पानी आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुईं। राज्य सरकार ने जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

इस आपदा में 225 घर, सात दुकानें, 243 पशु आश्रय और 14 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। 215 पशु मारे गए हैं। 494 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मुख्यमंत्री ने स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।