Highlights
- झांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप
- जलालउद्दीन और उसकी सहयोगी को एटीएस ने गिरफ्तार किया
- यूपी महिला आयोग ने की मौत की सजा की मांग
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। इस बार निशाने पर है जलालउद्दीन उर्फ झांगुर बाबा, जिस पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और उन्हें जबरन धर्म बदलवाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने मंगलवार को बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि झांगुर बाबा और उसके साथियों की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। सरकार इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों की संपत्ति जब्त करेगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा और गरिमा सरकार की प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जो लोग समाज और देश की शांति को भंग करेंगे, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो सबक बने।”
क्या है पूरा मामला?
झांगुर बाबा पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराता था। बताया जा रहा है कि वह धार्मिक प्रवचन के नाम पर लोगों को गुमराह करता था और उसके साथ एक महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन भी इस काम में शामिल थी। दोनों बलरामपुर जिले के मधपुर इलाके के रहने वाले हैं।
Latest Posts
पुलिस ने जब जांच तेज की तो एटीएस (ATS) की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झांगुर बाबा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।