Highlights
- कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में तैनात एंटी ड्रोन
- योगी सरकार ने बनाया महाकुंभ जैसा प्लान
- कांवड़ यात्रा पर सरकार की पैनी नजर
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा इस बार पूरी तरह हाईटेक निगरानी और सुरक्षा के घेरे में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस यात्रा की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन की मदद ली जा रही है। ठीक उसी तरह जैसे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान सुरक्षा प्रबंधन किया गया था।
सरकार ने यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां 24 घंटे रियल टाइम निगरानी की जा रही है। ATS, RAF और QRT जैसी विशेष टीमें भी पूरे रूट पर तैनात हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं की कई दौर की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
क्या है खास सुरक्षा व्यवस्था में?
- CCTV कैमरे: कांवड़ मार्गों और प्रमुख स्थानों पर 29,454 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
- ड्रोन निगरानी: 395 हाईटेक ड्रोन, एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन तैनात हैं, जो ऊंचाई से रियल टाइम वीडियो भेजते हैं।
- टीथर्ड ड्रोन की खासियत: ये एक स्थान पर स्थिर रहकर लगातार भीड़ और गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं। इनसे किसी भी आपात स्थिति की त्वरित जानकारी मिलती है।
सोशल मीडिया पर भी सख्त नजर
सरकार ने एक 8 सदस्यीय विशेष टीम तैनात की है जो 24 घंटे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रही है। यह टीम अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं और संवेदनशील पोस्ट्स पर नजर रखते हुए तुरंत संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर रही है।
Latest Posts
सुरक्षा बलों की तैनाती
- 587 राजपत्रित अधिकारी
- 2,040 निरीक्षक
- 13,520 उपनिरीक्षक
- 39,965 आरक्षी
- 1,486 महिला उपनिरीक्षक
- 8,541 महिला आरक्षी
- 50 कंपनियां PAC
- 1,424 जवान केंद्रीय बल और होमगार्ड
योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया है और महाकुंभ की तर्ज पर तकनीक और बलों का उपयोग करते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। यात्रा मार्ग पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए CM योगी की खुद निगरानी कर रहे हैं।