मोदी पीएम नहीं बनते अगर… राहुल गांधी बोले – 2024 में बड़ा खेल हुआ!

राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास अब ठोस सबूत हैं और कांग्रेस इसे पूरे देश के सामने रखेगी।

0
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Highlights

  • 2024 चुनाव में फर्जी वोटर का दावा
  • चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल
  • महाराष्ट्र में सामने आया बड़ा डेटा फ्रॉड

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी के विधि सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़ी धांधली हुई है और अब उनके पास इसके सबूत और डाटा दोनों मौजूद हैं।

राहुल ने कहा, “हमने कई सीटों पर बारीकी से जांच की है। एक सीट पर 1.5 लाख फर्जी वोटर निकले। वहां कुल 6.5 लाख वोटर थे। यह कोई इत्तेफाक नहीं है बल्कि सुनियोजित फर्जीवाड़ा है।” उन्होंने दावा किया कि अगर 15-20 सीटें बीजेपी को कम मिलतीं तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते।

“चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा”

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 2014 से ही इस व्यवस्था पर शक था लेकिन अब उनके पास ठोस सबूत हैं।

राहुल ने कहा, “राजस्थान, एमपी, गुजरात जैसे राज्यों में जब हमें एक भी सीट नहीं मिली तो हमें संदेह हुआ। लेकिन सवाल उठाने पर हर बार जवाब मिला – ‘सबूत कहां हैं?’ अब हम उन सबूतों के साथ सामने आएंगे।”

“महाराष्ट्र में पहली बार दिखा सच”

राहुल गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र उनके लिए टर्निंग पॉइंट बना। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वहां बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन चार महीने बाद विधानसभा में बुरी हार मिली। जब डेटा खंगाला गया तो पता चला कि करीब 1 करोड़ नए वोटर जोड़े गए थे और उनमें से अधिकांश बीजेपी को वोट गए।

उन्होंने कहा, “अब कोई शक नहीं है कि 2024 का चुनाव गड़बड़ी से प्रभावित था। हम यह मामला कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तरों पर उठाएंगे। देश की जनता को सच्चाई पता चलनी चाहिए।”