बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस दावे को भारत निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह झूठा बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। आयोग ने साफ कहा है कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में अभी भी दर्ज है।
आयोग के मुताबिक, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम क्रम संख्या 416 पर मौजूद है। यह सूची एसआईआर यानी स्पेशल समरी रिवीजन के बाद जारी की गई थी। इसलिए यह कहना कि उनका नाम हटा दिया गया है, न केवल गलत बल्कि भ्रामक और शरारतपूर्ण है।
पहले बूथ बदला, नाम नहीं हटा
पटना जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि पहले तेजस्वी यादव का नाम मतदान केंद्र संख्या 171 पर था, जो बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन में आता है। अब यह नाम मतदान केंद्र संख्या 204 पर शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन नाम लिस्ट में अभी भी मौजूद है।
तेजस्वी यादव का नाम अब मतदान केंद्र 204 पर, क्रम संख्या 416 पर है। यह बदलाव स्थानांतरण के तहत किया गया है, न कि किसी साजिश के तहत।
तेजस्वी ने लगाया था बड़ा आरोप
शनिवार को तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा था कि जब मेरा नाम ही हट सकता है, तो गरीबों का नाम तो जरूर हटा दिया जाएगा।
Latest Posts
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उसे “गोदी आयोग” कहा था और आरोप लगाया कि उसे दो गुजरातियों का बैकअप मिला हुआ है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की थी।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव के दावे को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि तेजस्वी का नाम 416 नंबर पर साफ दर्ज है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोगों को गुमराह करना लोकतंत्र के लिए खतरा है।
सोशल मीडिया पर मचा घमासान
तेजस्वी के इस दावे और फिर उस पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग तेजस्वी के समर्थन में हैं तो कई लोग उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।