Highlights
- बिग बॉस 19 का थीम होगा पॉलिटिक्स
- मेकर्स लाना चाहते हैं रियल लाइफ राजनेता
- सोशल मीडिया पर लोग दे रहे मजेदार सुझाव
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 इस बार पूरी तरह से पॉलिटिकल थीम पर आधारित होगा। मेकर्स ने शो का लोगो और टीजर वीडियो पहले ही जारी कर दिया है, जिसमें इस सीजन की पंचलाइन भी सामने आ गई है। लेकिन अब शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार एक रियल लाइफ राजनेता को भी बिग बॉस हाउस में लाने की तैयारी चल रही है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने पोस्ट में इशारा किया है कि एक पॉलिटिशियन इस बार घर में एंट्री ले सकता है।
तेज प्रताप या मनीष कश्यप?
अभी तक जो दो नाम सामने आए हैं, उनमें पहला है लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और दूसरा है यूट्यूबर जर्नलिस्ट से पॉलिटिशियन बने मनीष कश्यप का। दोनों ही नाम अपने-अपने तरीके से चर्चा में रहते हैं और टीआरपी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
तेज प्रताप जहां अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वहीं मनीष कश्यप भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और युवा फॉलोइंग रखते हैं। इन दोनों में से कोई एक अगर बिग बॉस में आता है, तो शो की पॉलिटिकल थीम और भी मजेदार बन जाएगी।
Latest Posts

सोशल मीडिया पर पब्लिक का जलवा
जैसे ही पॉलिटिशियन के एंट्री की बात सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “राहुल गांधी को ले आओ, कॉमेडी फुल ऑन होगी।” तो किसी ने कहा, “तेज प्रताप आ गए तो शो का माहौल ही बदल जाएगा।”
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “नरेंद्र मोदी को ले आओ भाई, टीआरपी आसमान छू लेगी।” कुछ लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू, पवन सिंह और राघव चड्ढा का नाम भी सुझाया। इन मजेदार कमेंट्स से साफ है कि जनता इस पॉलिटिकल एंगल को लेकर काफी उत्साहित है।