Highlights
- आईटी और डाटा को भारत की ताकत बताया
- साइबर सुरक्षा और AI में आत्मनिर्भरता की अपील
- डिजिटल ट्रांजेक्शन में 50% योगदान का दावा
79th Independence Day पर लाल किले से संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आईटी का युग है। डाटा हमारी ताकत है। अब समय आ गया है कि साइबर सुरक्षा से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सब कुछ हमारा अपना हो। इसमें हमारे लोगों की ही क्षमता लगे।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हम दुनिया के सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भारत ने यूपीआई का सामर्थ्य दिखा दिया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया का 50 प्रतिशत योगदान अकेले भारत का है। पीएम मोदी ने युवाओं को चुनौती दी कि अपने पेटेंट खुद बनाएं और दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म करें।
फर्टिलाइजर में आत्मनिर्भर बनने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी ऊर्जा की जरूरतें भी बड़ी हैं। फर्टिलाइजर के लिए हम दुनिया पर निर्भर हैं। किसान इन्हीं खादों का इस्तेमाल कर खेती करते हैं। अब समय है कि भारत अपने फर्टिलाइजर भंडार खुद तैयार करे और किसी पर निर्भर न रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नारी शक्ति देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। खेल के मैदान से लेकर स्टार्टअप तक हमारी बेटियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ‘नमो ड्रोन दीदी’ नारी शक्ति की नई पहचान बन चुकी है।
Latest Posts
तीन करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि सरकार तय समय से पहले तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ का लक्ष्य पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा कि हमारी महिलाएं बढ़ती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी हैं और मातृ शक्ति का योगदान हर क्षेत्र में दिख रहा है।