79th Independence Day: पीएम मोदी बोले सरकार लोगों की जिंदगी में होनी चाहिए, पिछड़ों को प्राथमिकता देने पर बल

79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार फाइलों में नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में होनी चाहिए। पीएम मोदी ने योजनाओं के जमीन पर असर, खेल नीति और स्वास्थ्य पर भी अपने विचार रखे।

0
79th Independence Day: पीएम मोदी बोले सरकार लोगों की जिंदगी में होनी चाहिए

Highlights

  • सरकार को फाइलों से बाहर लाकर जनता की जिंदगी में उतारने पर जोर
  • खेलो भारत नीति से बच्चों के खेल भविष्य को मजबूती देने पर जोर
  • मोटापे से बचने के लिए तेल की खपत घटाने की अपील

79th Independence Day पर लाल किले से संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार फाइलों में नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाएं पहले भी आती थीं लेकिन अब उन्हें जमीन तक पहुंचाया जा रहा है। कोई हकदार छूटे नहीं, इसके लिए सरकार खुद लोगों के घर तक जाती है।

पीएम मोदी ने जनधन अकाउंट, आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनधन से आम आदमी को बैंक का दरवाजा खुला महसूस हुआ। आयुष्मान भारत वरिष्ठ नागरिकों की सेहत की चिंता करता है और पीएम आवास योजना ने चार करोड़ लोगों को घर का सपना पूरा किया है। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना भी लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है।

पिछड़ों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की 200वीं जयंती जल्द आने वाली है और इस अवसर पर समारोह शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि फुले का मंत्र था — पिछड़ों को प्राथमिकता। इसी सोच को अपनाकर सरकार हर पिछड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना चाहती है।

खेल और बच्चों का भविष्य

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में खेलकूद की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो माता-पिता गर्व महसूस करते हैं और पूरा परिवार खुशी से भर जाता है। खेल न सिर्फ शारीरिक फिटनेस देता है बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और मानसिक मजबूती भी सिखाता है। इसी सोच के साथ सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी यानी खेलो भारत नीति को लागू करने का फैसला किया है।

इस नीति का उद्देश्य है कि बच्चों को बचपन से ही खेल के लिए एक मजबूत माहौल और सुविधाएं मिलें। स्कूल स्तर से लेकर कॉलेज तक, खेलों के लिए जरूरी ईकोसिस्टम तैयार किया जाएगा। इसमें ट्रेनिंग, कोचिंग, आधुनिक खेल उपकरण और मैदान जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, ताकि खिलाड़ी देश के हर कोने से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं को सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इन्हें दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाया जाएगा ताकि हर बच्चा अपने टैलेंट को पूरी तरह से निखार सके।

स्वास्थ्य और मोटापे पर चिंता

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। हर घर में एक व्यक्ति मोटापे का शिकार है। उन्होंने सुझाव दिया कि घर में खाने का तेल 10 प्रतिशत कम खरीदा जाए ताकि मोटापे से लड़ाई जीती जा सके।