T20 Asia Cup 2025: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए उपकप्तान, कौन बने टीम के कप्तान?

0
एशिया कप
एशिया कप 2025

Highlights

  • श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली
  • रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में शामिल
  • भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से

टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई (UAE) के दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है। गिल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होने की उम्मीद है।

सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया गया है, जबकि मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका में बरकरार रखा गया है। हालांकि श्रेयस अय्यर को इस बार भी टीम से बाहर रखा गया है। बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है।

स्पिन विकल्पों की बात करें तो अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। तेज गेंदबाजी विभाग जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के जिम्मे रहेगा। वहीं, हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम की अहम कड़ी होंगे। इसके अलावा पांच खिलाड़ी स्टैंडबाय पर रखे गए हैं जिनमें प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद सबसे बड़ा मैच 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा, जबकि 19 सितंबर को ओमान से भिड़ंत होगी।