Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने यह बड़ा फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज से पहले लिया। उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है कि वह खुद को लंबे प्रारूप यानी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर केंद्रित करें ताकि आने वाले बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिल सके।
स्टार्क का टी20 करियर शानदार रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा। इन आंकड़ों के साथ वह एडम जम्पा के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का वह अहम हिस्सा रहे थे। उस टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी ने टीम को खिताब तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
स्टार्क ने रिटायरमेंट की वजह बताते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच का भरपूर आनंद लिया है। खासकर 2021 विश्व कप मेरे करियर की सबसे खास यादों में से एक है। लेकिन आने वाले समय में टेस्ट और वनडे का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। भारत का 2027 दौरा, एशेज और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट सामने हैं, ऐसे में मैं चाहता हूं कि इन प्रतियोगिताओं के लिए फिट और तरोताजा रहूं।”
स्टार्क की खासियत रही उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी और घातक यॉर्कर। डेथ ओवरों में उनकी सटीक गेंदबाजी ने कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वह 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर चर्चा में रहते थे।
Latest Posts
अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिचेल स्टार्क की शादी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) से हुई है। हीली भी कई बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। क्रिकेट की यह पावर कपल हमेशा फैंस के बीच चर्चा में रहती है।