संजय दत्त ने खोला अपना पहला रेस्तरां, ग्रैंड हयात मुंबई में ‘सोलेयर’ का किया उद्घाटन

0

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग और बिज़नेस वर्ल्ड में सफलता पाने के बाद अब उन्होंने फूड एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रख दिया है। दत्त ने मुंबई में अपने पहले रेस्तरां की शुरुआत की है, जिसका नाम “सोलेयर” (Solair) रखा गया है।

ग्रैंड हयात में खुला लग्ज़री रेस्तरां

संजय दत्त का यह नया रेस्तरां मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में खोला गया है। इसे लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में रेस्तरां का शानदार इंटीरियर, फाइन डाइनिंग का माहौल और बेहतरीन डिशेज़ की झलक दिखाई दी।

वीडियो शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा – “मैंने दुनिया भर में अलग-अलग तरह का खाना खाया है। अब मेरी बारी है उसे खुद प्लेट करने की। यह तो बस शुरुआत है, स्वागत है सोलेयर मुंबई में।”

लग्ज़री डाइनिंग का अनुभव

वीडियो से साफ झलकता है कि सोलेयर सिर्फ एक रेस्तरां नहीं बल्कि लग्ज़री डाइनिंग का प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें हाई-क्लास ड्रिंक्स और वर्ल्ड क्लास क्यूज़ीन उपलब्ध कराई जाएगी।

फिल्मों से बिज़नेस तक का सफर

संजय दत्त सिर्फ एक सफल अभिनेता ही नहीं बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं। उनका व्हिस्की ब्रांड “ग्लेनवॉक” (Glenwalk) पहले से ही लोकप्रिय है। अब रेस्तरां बिज़नेस में एंट्री उनके बिज़नेस पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी।

फिल्मों में भी सक्रिय

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में संजय दत्त बागी 4 में नज़र आए। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखे।