NSA Ajit Doval ने पाकिस्तान को बेनकाब किया, बोले- 23 मिनट में खत्म किया मिशन, एक भी निशाना नहीं चूका

0
Ajit Doval
Ajit Doval

Highlights

  • ऑपरेशन सिंदूर में 23 मिनट में 13 पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला
  • भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान, सभी निशाने सटीक थे
  • पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया

Ajit Doval on Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजित डोभाल ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 7 मई को किए गए इस जवाबी हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है और पाकिस्तान के 13 आतंकवादी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया गया।

IIT मद्रास (IIT Madras) में आयोजित एक कार्यक्रम में डोभाल ने कहा कि पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में सिर्फ 23 मिनट लगे। उन्होंने लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि कोई एक भी तस्वीर दिखा दें जिसमें भारत को नुकसान होता दिखाई दे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें यह दिखाती हैं कि पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हुए हैं।

डोभाल ने बताया कि इस पूरे अभियान में भारत ने केवल स्वदेशी तकनीक (Indigenous Technology) का इस्तेमाल किया। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile), रडार सिस्टम (Radar Systems) और बाकी कम्युनिकेशन सिस्टम (Communication Systems) को पूरी तरह भारतीय बताया। उन्होंने इसे देश की आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की एक मिसाल बताया।

पाकिस्तान पर सीधा हमला

डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के जिन 9 ठिकानों को टारगेट किया गया था। सभी पर सटीक हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हम एक भी निशाना नहीं चूके। हमले में किसी अन्य जगह को नुकसान नहीं पहुंचा। इससे यह साफ होता है कि भारत की खुफिया और टेक्निकल क्षमताएं कितनी मजबूत हैं।

डोभाल ने अपने भाषण में कहा कि भारत को अब पूरी तरह से विदेशी तकनीक (Foreign Tech) पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए हमें अपना खुद का कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर (Communication Infrastructure) बनाना होगा। उन्होंने कहा कि डेटा की सुरक्षा (Data Privacy) अब एक प्रमुख चुनौती बन चुकी है।

ब्रह्मोस और रडार की ताकत

डोभाल ने बताया कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें और आधुनिक रडार सिस्टम अब पूरी तरह भारत में ही बन रहे हैं। यह दिखाता है कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर (Self-Reliant Defence) हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब देश में बनी तकनीक से हमला किया जाए और शत्रु को सटीक चोट पहुंचे, तो उससे बड़ी उपलब्धि कोई नहीं हो सकती।

डोभाल ने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में डेटा की सुरक्षा भी देश की रक्षा से जुड़ी एक अहम जरूरत बन जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत को अपना डेटा खुद संभालना होगा और किसी अन्य देश पर भरोसा नहीं करना चाहिए। यह तभी संभव है जब हमारे पास पूरी तरह से स्वदेशी संचार व्यवस्था हो।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगा भविष्य का हथियार

NSA डोभाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) एक गेम चेंजर है और भारत को इस तकनीक में अग्रणी बनना होगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त है कि भारत टेक्नोलॉजी में आगे बढ़े और सिर्फ दूसरे देशों से तकनीक लेने की बजाय खुद विकसित करे।