‘नहीं पता था गिर जाएगा’: आर्यन ने बताया, कैसे रिकॉर्ड हुआ अहमदाबाद में प्लेन क्रैश का LIVE VIDEO!

0
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश

गुजरात की राजधानी में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 के क्रैश का वीडियो अचानक सामने आया। इसे रिकॉर्ड करने वाला छात्र आर्यन था। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों को दिखाने के लिए वीडियो बना रहा था। उसे नहीं पता था कि कुछ सेकंड में यह हादसा हो जाएगा।

छात्र आर्यन ने खुद बताया कि वह महज शौकिया तौर पर फ्लाइट का वीडियो बना रहा था। उसे अंदाजा भी नहीं था कि चंद सेकंड में ही एक भयानक हादसा उसकी आंखों के सामने घटित हो जाएगा।

कैसे रिकॉर्ड हुआ यह लाइव वीडियो?

आर्यन ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैं अपने गाँव से एक दिन पहले ही अहमदाबाद आया था। अपने दोस्तों को दिखाने के लिए मैंने वीडियो बनाया आर्य ने कहा उसका घर एयरपोर्ट के पास ही था इसलिए उसने सोचा की एक वीडियो अपने दोस्तों को दिखाने के लिए बना लिया जाए।

एयरपोर्ट से जितने भी प्लेन उड़ रहे थे वह काफी ऊपर थे। लेकिन यह प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था तो उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी मैंने देखा कि प्लेन अचानक तेजी से नीचे आ रहा है और पल भर में ही यह दुर्घटना हो गया।

आर्यन के मुताबिक, हादसे का वक्त ऐसा लगा मानो जोरदार भूकंप आया हो। मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में मौजूद छात्र तेज धमाके से घबरा गए। हादसे के बाद छात्र मदद के लिए दौड़ पड़े। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इस घटना में किसी को बचाया नहीं जा सका।

एयर इंडिया की इस फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जांच एजेंसियों को सौंपा गया है। जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि आखिर प्लेन के अंदर दुर्घटना के समय क्या हुआ था?