दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज जनसुनवाई के दौरान हमले की कोशिश हुई थी। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो चुका है। CCTV फुटेज में साफ जाहिर है कि हमलावर ने पूरी तैयारी से काम लिया था। विस्फोटक सूचनाएं सामने आई हैं कि हमलावर ने फोन पर किसी से बात की थी और उसे किसी ने रिमोट से गाइड किया हो सकता है। आईबी और स्पेशल सेल भी मामले की जांच में जुट गई हैं।
बुधवार 20 अगस्त 2025 की सुबह सिविल लाइंस में सीएम रेखा गुप्ता की आधिकारिक मुलाकात के दौरान हमले की सूचना ने सनसनी फैला दी। तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी राजकोट (गुजरात) का रहने वाला 41 वर्षीय सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास (बीएनएस धारा 109(1)) का मामला दर्ज किया है।
CCTV में खुलासा: 24 घंटे पहले शुरू हुई तैयारी
CCTV फुटेज से साफ़ है कि हमलावर ने हमले से एक दिन पहले ही सीएम आवास, शालीमार बाग की रेकी शुरू कर दी थी। उसकी हरकतें एकदम प्लान्ड लग रही हैं। वीडियो में वह आवास के आसपास घूमते हुए और अपने फोन पर किसी से बात करते हुए उस जगह की तस्वीरें लेते नजर आ रहा है। ये सारे फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
फोन कॉल का रहस्य
Latest Posts
आरोपी दिल्ली से एकदम अनजान है और पहली बार यहां आया है। तब भी सीएम आवास तक पहुंचना, रेकी करना और हमला करने की कोशिश, ये सारी चीजें पुलिस के लिए बड़ा सवाल हैं। खबरों के मुताबिक, आरोपी ने फोन पर गुजरात में बैठे अपने दोस्त से बात की थी। ऐसे में इशारा किया जा रहा है कि इस मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
5-7 दिन की रिमांड की तैयारी
जल्द ही आरोपी की 5 से 7 दिन की रिमांड पुलिस मांग सकती है। इस बीच दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की हर उस एंगल से छानबीन कर रही है। उन्हें यह भी शक है कि घटना में कोई बड़ी साजिश हो सकती है। सीएम कार्यालय ने इस घटना को एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया है। सीएम पर हमला बुधवार सुबह 8:15 बजे हुआ था। पुलिस और IB की टीम सक्रिय है। गृह मंत्रालय तक इस मामले की जांच रिपोर्ट पहुंचने के बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी हो सकती है।