बटाला: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, अस्पताल में हुई मौत

0

Highlights

  • गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार पर बाइक सवारों की फायरिंग
  • करनवीर सिंह की मौके पर मौत, हरजीत कौर की इलाज के दौरान मौत
  • हमलावरों की तलाश जारी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज़

वीरवार देर रात पंजाब के बटाला जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब कादियां रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके रिश्तेदार करनवीर सिंह की मौत हो गई।

मौके पर ही करनवीर की मौत

पुलिस के अनुसार, करनवीर सिंह (निवासी भिखोवाल, थाना घूमण कलां) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें तुरंत बटाला सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हरजीत कौर को अमृतसर रेफर कर दिया। अमृतसर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करनवीर की मौके पर मौत हो चुकी थी और हरजीत कौर गंभीर अवस्था में थीं।
डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक के पिता पुलिस में एएसआई हैं और हरजीत कौर भी उनके परिवार की सदस्य थीं।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

फायरिंग की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार दो युवक स्कॉर्पियो गाड़ी के पास आते हैं और उस पर गोलियों की बारिश कर देते हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।