बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी

0
बिहार में हाई अलर्ट
बिहार में हाई अलर्ट

Highlights

  • नेपाल बॉर्डर से घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी
  • सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज आदि में बढ़ी चौकसी
  • चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

बिहार में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं। पुलिस ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है और सीमावर्ती इलाकों में सख्त चौकसी बरती जा रही है।

खुफिया एजेंसियों ने जिन तीन आतंकियों की पहचान की है उनके नाम हैं – हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर)। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार की सीमा में घुसे।

बिहार पुलिस का अलर्ट

राज्य पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल के एसपी को हाई अलर्ट पर रखा है। नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने सभी खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है।

बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे समय में आतंकियों की एंट्री ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

आम जनता से अपील

बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम, तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है।