Cyber Crime in Bihar: साइबर ठगी का शिकार हुए पॉक्सो जज, केदारनाथ यात्रा के नाम पर 56 हजार का लगाया चूना

0
Cyber Crime in Bihar
Cyber Crime in Bihar

Highlights

  • बिहार के शेखपुरा से 20 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
  • फर्जी वेबसाइट बनाकर किया गया ऑनलाइन फ्रॉड
  • आरोपी संगठित साइबर गिरोह का हिस्सा

Cyber Crime in Bihar: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तैनात एक पॉक्सो जज से ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को हेलीकॉप्टर बुकिंग एजेंट बताकर जज से केदारनाथ यात्रा के नाम पर 56,000 रुपये ठग लिए। यह पूरी वारदात बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव से अंजाम दी गई।

घटना 12 जून की है। पीड़ित जज ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने के लिए एक वेबसाइट का सहारा लिया। लेकिन यह वेबसाइट फर्जी थी, जिसे साइबर ठगों के गैंग ने बनाया था। बुकिंग के नाम पर जज से 56 हजार रुपये ले लिए गए। जब उन्हें शक हुआ तो 16 जून को रायबरेली साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई।

बरबीघा से आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। छानबीन के दौरान यह ठगी बिहार से संचालित होने की बात सामने आई। यूपी पुलिस की एक टीम 30 जून को शेखपुरा पहुंची और बरबीघा थाना की मदद से आरोपी विकास कुमार को उसके गांव नसरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विकास ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक बड़े साइबर ठग गिरोह का हिस्सा है। यह गिरोह देशभर में फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम करता है। धार्मिक यात्राओं, नामी कंपनियों और लोकप्रिय सेवाओं के नाम पर फर्जी पोर्टल तैयार कर लोगों से पैसा वसूला जाता है।

पैसे मिलने के बाद उसे तुरंत एटीएम या डिजिटल तरीके से निकाला जाता है। पुलिस अब इस गैंग के नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।