दिल्ली में बाढ़ का कहर: सिग्नेचर ब्रिज से राजघाट तक ट्रैफिक पर रोक, निगमबोध घाट बंद, ट्रेनें कैंसिल

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को बेघर होना पड़ा है और प्रशासन को ट्रैफिक, रेल और अंतिम संस्कार तक पर रोक लगानी पड़ी है।

0
दिल्ली में बाढ़ का कहर
दिल्ली में बाढ़ का कहर

Highlights

  • यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर पर
  • आउटर रिंग रोड पर जाम, ट्रैफिक डायवर्ट
  • निगमबोध घाट पर दाह संस्कार बंद

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और गुरुवार सुबह 7 बजे यह 207.48 मीटर दर्ज किया गया। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। सड़कों पर भरे पानी के कारण ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित है और कई बाजार भी बंद हो गए हैं। हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिए हैं।

आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक का संकट

यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण आउटर रिंग रोड पर मजनूं का टीला से सलीमगढ़ बायपास तक जाम की स्थिति है। यहां बुधवार शाम से वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चांदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट से आने वाले सभी वाहनों को अलग-अलग रूट पर मोड़ा जा रहा है।

राजघाट और शांति वन से ट्रैफिक डायवर्ट

राजघाट और शांति वन की ओर से आने वाले वाहनों को बेला रोड टी-पॉइंट से रिंग रोड और गीता कॉलोनी की तरफ भेजा जा रहा है। वहीं कश्मीरी गेट आईएसबीटी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और लाल किला की ओर से आने वाला ट्रैफिक आउटर रिंग रोड और राजा राम कोहली मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

निगमबोध घाट पर दाह संस्कार बंद

बढ़ते जलस्तर ने दिल्ली के सबसे पुराने और बड़े श्मशान घाट निगमबोध घाट की व्यवस्था को ठप कर दिया है। यहां बाढ़ का पानी घुसने से बुधवार से दाह संस्कार अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं। सामान्य दिनों में यहां 55 से 60 दाह संस्कार होते हैं, लेकिन अब केवल सुबह शुरू हुए अंतिम संस्कार ही पूरे कराए जा सके।

पुरानी दिल्ली के पास स्थित लोहे का रेलवे पुल (यमुना ब्रिज नंबर 249) भी बाढ़ की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। आसपास के कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। हालांकि इन परिवारों के लिए असली चुनौती तब शुरू होगी जब जलस्तर घटेगा और उन्हें अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाना होगा।

40 ट्रेनें रद्द, 34 डायवर्ट

यमुना ब्रिज के पास रेलवे पुल बंद होने से रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। कुल 40 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 34 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल है।