दिल्ली-NCR में भारी बारिश से हाहाकार, अलर्ट जारी, गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात

0
दिल्ली-NCR में भारी बारिश

Highlights

  • दिल्ली में 6 फ्लाइट्स डायवर्ट, कई देरी से चलीं
  • गुरुग्राम में 133 mm बारिश, सड़कों पर भरा पानी
  • वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में बुधवार को भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर चेतावनी दी है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। राजधानी में मौसम खराब होने की वजह से 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें 4 को जयपुर और 2 को लखनऊ भेजा गया। कई उड़ानों के रूट बदले गए और कई में देरी भी हुई।

बारिश की सबसे ज्यादा मार गुरुग्राम (Gurugram) में देखने को मिली, जहां सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। बुधवार शाम को 90 मिनट में 103 mm बारिश हुई, जबकि बीते 12 घंटे में कुल 133 mm बारिश रिकॉर्ड की गई। कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह जलमग्न रहीं। कुछ जगहों पर लोगों की कमर तक पानी भर गया। वाहन पानी में फंसे रहे और घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।

गुरुग्राम प्रशासन ने हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सभी कॉर्पोरेट ऑफिस, निजी कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों को सलाह दी गई है कि अपने कर्मचारियों को Work From Home की सुविधा दें ताकि सड़क पर भीड़ कम हो सके और लोगों की सुरक्षा बनी रहे।

दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी बारिश ने कहर बरपाया है। मध्यप्रदेश (MP) के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नरसिंहपुर में नदी में बहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हरियाणा (Haryana) के कैथल जिले में तालाब में नहाते समय 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले में भारी बारिश के चलते 71 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बोरगांव में एक 35 वर्षीय युवक उफनते नाले में बह गया, जबकि उप्पलवाड़ी में 18 साल के लड़के की जान चली गई। जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के संवेदनशील इलाकों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।