07 अक्टूबर से टीवी दुनिया का सिंगिंग रिएलिटी शो Indian Idol 14 ऑन एयर होने जा रहा है. इंडियन आइडल टीवी दुनिया का काफी प्रसिद्ध रिएलिटी शो है. इस बार इंडियन आइडल में जज से लेकर हॉस्ट तक हर किसी को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं.
इंडियन आइडल के अधिकतर सीजन्स में नेहा कक्कर बतौर जज नज़र आई है. लेकिन इस बार उनके फैंस को नेहा की कमी खलने वाली है. हालांकि नेहा की जगह इस बार इंडिया की सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल लेंगी. इस बार इंडियन आइडल में फिमेल जज की कुर्सी पर श्रेया बैठेंगी. वहीं मेल जज में हिमेश रेशमिया की जगह कुमार सानू बतौर जज नज़र आएंगे. यानी इंडियन आइडल शो में श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी नज़र आएंगे. इस बार सिर्फ जज ही नहीं बल्कि होस्ट भी बदला गया है.
पिछले सीज़न में उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण बतौर होस्ट नज़र आए थे. लेकिन इस बार इन्होंने भी इंडियन आइडल को गुड बाय कह दिया है. अब खबर ये आ रही है कि हॉस्टिंग में आदित्य नारायण की जगह टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला नज़र आएंगी. आदित्य नारायण एक काफी अच्छे सिंगर होने के साथ बहुत खूब होस्ट भी है. दर्शकों को उनकी होस्टिंग काफी पसंद आती है. वहीं नेहा कक्कर और हिमेश रेशमिया को जज के तौर पर काफी दर्शकों ने पसंद किया है.
नेहा, विशाल, हिमेश, आदित्य की मस्ती-मजाक को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इससे शो की टीआरपी आसमान छूं जाती थी. पर अगर हम बात इंडियन आयडल के आने वाले नए सीजन 14 की बात करें, तो इसको लेकर सवाल ये उठता है कि इस शो की जजिंग और होस्टिंग में बदलाव के चलते क्या इस सीजन को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा? या फिर इसका ये बदलाव मेकर्स के लिए गलत साबित होगा?