ETF Investment Boom in India: म्यूचुअल फंड को टक्कर दे रहा ETF, जुलाई 2025 में AUM पहुंचा ₹75.36 लाख करोड़, जानें फायदे

0
ETF Investment in India
ETF Investment in India

ETF Investment Boom in India: पिछले कुछ सालों में निवेशकों का रुझान बैंक, FD और सरकारी योजनाओं से हटकर शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड की ओर बढ़ा है। अब म्यूचुअल फंड और SIP के साथ-साथ ETF (Exchange Traded Fund) एक नया निवेश विकल्प बनकर तेजी से उभर रहा है। AMFI डेटा के मुताबिक, जुलाई 2025 में Gold ETF को छोड़कर भारत में ETF में ₹4,476 करोड़ का निवेश हुआ, जो जून के ₹844 करोड़ की तुलना में कई गुना अधिक है। वहीं Gold ETF में जुलाई में ₹1,256 करोड़ का निवेश हुआ, जो जून के ₹2,080.9 करोड़ से कम है।

SIP और म्यूचुअल फंड में निवेश

जुलाई में SIP निवेश पहली बार ₹28,464 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा जो जून के ₹27,269 करोड़ से अधिक है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM जुलाई में ₹75.36 लाख करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई 2025 में ₹42,702 करोड़ का निवेश हुआ जो जून के ₹23,587 करोड़ से 81% ज्यादा है। यह लगातार 53वां महीना है जब इक्विटी फंड में पॉजिटिव इनफ्लो देखा गया है।

ETF क्यों हो रहा है पॉपुलर

ETF में निवेश पर चार्ज कम लगता है और इसमें निवेशक अपनी मर्जी से स्टॉक्स या सेक्टर-आधारित ETF चुन सकते हैं। यह स्टॉक की तरह ट्रेड होते हैं, जिससे निवेश और निकासी आसान होती है। म्यूचुअल फंड की तुलना में ETF ज्यादा लिक्विड, सरल और पारदर्शी हैं। कई मामलों में ETF ने म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न दिए हैं और स्टॉक की तुलना में अधिक सुरक्षित माने जाते हैं।