नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल (GST Council) के बड़े फैसलों के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर 81,000 के पार निकल गया। निफ्टी भी करीब 265 अंक चढ़कर 25 हजार के करीब पहुंच गया।
निवेशकों की नजर जीएसटी काउंसिल के रिफॉर्म्स पर थी। बुधवार को हुई बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए। अब सिर्फ 5% और 18% की दरें लागू होंगी। इसका असर सीधे-सीधे बाजार की धारणा पर पड़ा और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।
कौन से शेयर उछले
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे आगे रहे और इनमें 7.5% तक की तेजी आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 4.95%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.84%, बजाज फिनसर्व में 2.78% और आईटीसी में 1.64% की बढ़त देखने को मिली। टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी हल्की तेजी रही।
किन कंपनियों में गिरावट
मगर इटर्नल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक जैसे स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई।
Latest Posts
ग्लोबल बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। लेकिन चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। वहीं, ब्रेंट क्रूड का दाम 0.56% घटकर 67.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाली की ओर रहे और उन्होंने 1,666 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों (DII) ने भरोसा जताते हुए 2,495 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।