सीजफायर के बाद भी ईरान ने दागीं मिसाइलें? इजरायल ने दी तेहरान पर हमले की चेतावनी

0
सीजफायर के बाद भी ईरान ने दागीं मिसाइलें?

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान कुछ ही घंटों पहले हुआ था, लेकिन अब यह युद्धविराम खतरे में पड़ता दिख रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया कि ईरान की ओर से एक बार फिर उत्तरी इजरायल की तरफ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि इन मिसाइलों को समय रहते इंटरसेप्ट कर लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं ईरान ने इस हमले से साफ इनकार किया। ईरान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उसने युद्धविराम के बाद कोई हमला नहीं किया है। सरकारी मीडिया ने बयान जारी कर कहा कि ईरान ने इजरायल की ओर कोई मिसाइल नहीं छोड़ी और वह सीजफायर का सम्मान कर रहा है।

तेहरान की एविन जेल पर ड्रोन अटैक का दावा

इस बीच ईरान की मिजान न्यूज एजेंसी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि तेहरान स्थित एविन जेल पर इजरायल ने ड्रोन अटैक किया। रिपोर्ट के मुताबिक, जेल के प्रशासनिक हिस्से पर यह हमला हुआ जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। मृतकों में जेल स्टाफ, न्यायिक कर्मचारी और कैदियों से मिलने आए कुछ रिश्तेदार शामिल हैं। हालांकि ईरानी अधिकारियों ने अब तक हताहतों की सटीक संख्या सार्वजनिक नहीं की है।

इजरायल की चेतावनी

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने स्पष्ट कहा है कि ईरान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेहरान पर सटीक सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ कुछ ही घंटे पहले इजरायल सरकार ने युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही थी। इजरायली पीएमओ ने बयान में कहा था कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को खत्म कर दिया है और अब युद्धविराम को मानने के लिए तैयार है।