5 जुलाई को आएगी प्रलय? जापान की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, हजार से ज्यादा भूकंप दर्ज

0
जापान की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
जापान की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

Highlights

  • दक्षिणी जापान के टोकारा द्वीप पर 1000 से ज्यादा भूकंप
  • फिलहाल कोई आधिकारिक अलर्ट नहीं, लेकिन तैयारियों में जुटी सरकार
  • हांगकांग के टूरिस्ट और कंपनियां भी प्रभावित, टिकट कैंसल कर रहे लोग

जापान में 5 जुलाई 2025 को भीषण सुनामी आने की भविष्यवाणी ने दहशत फैला दी है। यह भविष्यवाणी जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने दशकों पहले की थी। तात्सुकी को जापान की बाबा वेंगा कहा जाता है। उन्होंने ‘The Future I Saw’ नाम की मंगा में लिखा था कि 5 जुलाई को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में बड़ी दरार पड़ेगी। इसके बाद भारी तबाही मचाने वाली सुनामी आएगी।

इस भविष्यवाणी को तब और गंभीरता से लिया जाने लगा जब जापान के टोकारा द्वीप में दो हफ्तों में 1000 से ज्यादा भूकंप दर्ज किए गए। इन भूकंपों की तीव्रता भले ही मध्यम रही हो लेकिन संख्या ने लोगों में डर पैदा कर दिया है।

टोकारा द्वीप पर कुछ झटके इतने तेज थे कि वहां पुरानी इमारतों में दरारें पड़ गईं। वहीं सरकार ने भले ही आधिकारिक तौर पर कोई अलर्ट न जारी किया हो लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एयरलाइंस कंपनियों और टूर ऑपरेटरों ने भी इसे गंभीरता से लिया है। जापान जाने वाले टूरिस्ट टिकट कैंसल कराने लगे हैं। मई के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। हांगकांग की एक ट्रैवल कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर तात्सुकी की मंगा के वायरल होने से उनके बुकिंग कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। कई यात्री जुलाई-अगस्त की बजाय सितंबर के बाद यात्रा की योजना बना रहे हैं।

रियो तात्सुकी ने इससे पहले राजकुमारी डायना की मौत, कोविड महामारी और 2011 के टोहोकू भूकंप की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच साबित हुई थीं। उनकी किताब 1999 में पहली बार छपी थी और 2011 के बाद फिर से चर्चा में आई थी।