हरिद्वार जाने वालों के लिए खुशखबरी! 11 जुलाई से चलेगी मेला स्पेशल ट्रेने

0
11 जुलाई से चलेगी मेला स्पेशल ट्रेने

कांवड़ यात्रा 2025 को देखते हुए उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक ट्रेनों और रोडवेज बसों की तैयारी तेज हो गई है। 11 जुलाई से 25 जुलाई तक रेलवे स्पेशल मेला ट्रेनें चलाएगा। वहीं रक्षा बंधन को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों का संचालन 10 अगस्त तक किया जाएगा।

रेलवे ने भीड़ को देखते हुए दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक कर दिया है। इसके अलावा सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव मिलेगा।

Unreserved Special Trains

ट्रेन नंबररूटअवधि
04311/12मुरादाबाद – लक्सर11 से 25 जुलाई
04313/14हरिद्वार – दिल्ली शाहदरा11 से 24 जुलाई
04315/16योगनगरी ऋषिकेश – दिल्ली शाहदरा11 से 25 जुलाई
04317/18योगनगरी ऋषिकेश – आलम नगर11 जुलाई से 10 अगस्त

मुख्य स्टॉपेज

हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ शहर, गाजियाबाद, शाहदरा

रेलवे ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए दो पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक कर दिया है। अब दिल्ली–शामली पैसेंजर (ट्रेन नंबर 74022/23) हरिद्वार तक चलेगी, जबकि दिल्ली–सहारनपुर पैसेंजर (64557/58) का रूट भी बढ़ाकर हरिद्वार तक किया गया है। इन दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज में दिल्ली, शामली, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर और हरिद्वार शामिल होंगे, जिससे कांवड़ यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।

एक्सप्रेस ट्रेनों का 2 मिनट का स्पेशल ठहराव (11–24 जुलाई)

  • लिंक एक्सप्रेस
  • उज्जैनी एक्सप्रेस
  • इंदौर एक्सप्रेस
  • ओखा एक्सप्रेस
  • हेमकुंड एक्सप्रेस
  • कोच्चिवली–योगनगरी ऋषिकेश
  • बरेली–दिल्ली पैसेंजर

रोडवेज ने किराया बढ़ाया

कांवड़ यात्रा के दौरान लागू रूट डायवर्जन का असर रोडवेज बस किरायों पर भी पड़ा है। कई मार्गों की दूरी बढ़ने से किराया 30 से 70 रुपये तक बढ़ गया है।

रूटकिराया बढ़ोतरी
मुरादाबाद – दिल्ली₹32
मुरादाबाद – बिजनौर₹59
मुरादाबाद – हरिद्वार₹66
मुरादाबाद – देहरादून₹67

कांवड़ यात्रा के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज अधिकारियों ने दो अस्थाई बस डिपो बनाए हैं – ट्रांसपोर्ट नगर और प्रेम वंडरलैंड (रामपुर रोड)। ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से संभल, चंदौसी और बदायूं रूट की बसें संचालित होंगी। प्रेम वंडरलैंड से बरेली रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा। एआरएम बीएल शर्मा ने बताया कि कुछ रूटों की दूरी बढ़ने से किराए में बढ़ोतरी हुई है। वहीं अलीगढ़–आगरा जैसे कुछ रूटों पर किराया कम भी हुआ है।