बम की धमकी से मचा हड़कंप, कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट की नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

0
कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट की नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार देर रात नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना के बाद यात्रियों और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि तलाशी अभियान में किसी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 कोच्चि से दिल्ली जा रही थी। इस बीच एयरलाइंस को एक ईमेल के जरिए बम होने की धमकी मिली। पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी सूचना दी और विमान को नागपुर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 176 यात्री सवार थे।

लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया और बम स्क्वाड व डॉग स्क्वाड की टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। जांच के बाद किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई। नागपुर पुलिस ने बताया कि यह धमकी झूठी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से सभी जरूरी एहतियात बरते गए।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और आवश्यक जांच के बाद उड़ान की अगली योजना बनाई जा रही है। इस घटना के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस साइबर टीम धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है।