Nepal Violence: प्रदर्शन के बीच नेपाल में फंसे भारतीय, महिला बोलीं- “होटल को आग लगा दी, जान बचाकर भागी”

0

Nepal Violence: नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कई भारतीयों के वहां फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक महिला, उपासना गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपासना ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके होटल को आग के हवाले कर दिया और भीड़ उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ पड़ी।

उपासना गिल का संदेश

उपासना गिल, जो वॉलीबॉल लीग के आयोजन के लिए नेपाल के पोखरा गई थीं, ने वीडियो संदेश में कहा, “मैं भारतीय दूतावास और भारत सरकार से अपील करती हूं कि हमारी मदद करें। मैं यहां फंस गई हूं। जिस होटल में मैं ठहरी थी, उसे आग लगा दी गई है। मेरे सारे सामान वहीं रह गए। जब मैं स्पा में थी, तब प्रदर्शनकारी डंडे लेकर मेरे पीछे दौड़े। मैं किसी तरह जान बचाकर भागी हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि हालात बेहद खराब हैं। हर जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। प्रदर्शनकारी यह भी नहीं देख रहे कि सामने कोई स्थानीय है या पर्यटक।

भारतीय नागरिकों के लिए खतरे की स्थिति

अकेले केरल से ही 40 से ज्यादा भारतीयों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। उपासना का कहना है कि उनके साथ कई और लोग भी इस मुश्किल हालात में फंसे हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर वीडियो के जरिए भारतीय दूतावास तक मदद की गुहार पहुंचाने की अपील की।

View this post on Instagram

A post shared by Prafful Garg (@praffulgarg)

भारत सरकार की एडवाइजरी

भारत ने नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल में मौजूद भारतीय सतर्क रहें और वहां के अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि हालात सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दी जाए। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि भारतीय नागरिक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, भीड़-भाड़ से दूर रहें और अपने सुरक्षित ठिकानों पर ही रुकें।

हालात क्यों बिगड़े?

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। देखते ही देखते यह प्रदर्शन हिंसक हो गए और राजधानी काठमांडू से लेकर पोखरा तक आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई। इसी बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।