उत्तर प्रदेश में मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान की जारी है। 1 बजे तक महराजगंज जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। इस चरण में बलिया, बांसगांव, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सलेमपुर, और वाराणसी जिलों में मतदान जारी है।

  • महराजगंज: 42.29%
  • मिर्जापुर: 41.55%
  • चंदौली: 42.17%
  • कुशीनगर: 40.22%

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है कि हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें। हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, बूथ पर पहुंचें और एक मजबूत और विकसित भारत के लिए वोट करें। 4 जून को बीजेपी-एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगा।

UP की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान

जिलामतदान दर
बलिया38.04%
बांसगांव37.74%
चंदौली42.17%
देवरिया39.44%
गाजीपुर38.75%
घोसी38.30%
गोरखपुर37.39%
कुशीनगर40.22%
महराजगंज42.29%
मिर्जापुर41.55%
रॉबर्ट्सगंज38.44%
सलेमपुर37.49%
वाराणसी39.25%

 

INDIA गठबंधन के नेताओं को किया जा रहा नजरबंद- अजय राय

अजय राज में प्रशासन पर नेताओं को नजरबंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद करके मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नजरबंद किया गया है।