प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।
विपक्ष पर निशाना
मोदी जी ने कहा, सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के लिए सिर्फ अपना परिवार ही मायने रखते हैं।
सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे-पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI गठबंधन वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो चुके है। यहां जो बबुआ जी हैं। बबुआ जी हमारे समाजवादी शहजादे हैं, उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है। ये बुआ है बंगाल में। बंगाल वाली बुआ ने INDI गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगा। प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं।”
‘सपा-कांग्रेस के लिए वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं’
मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है। उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता वंचित लोगों प्राथमिकता देना होगी। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को देश हित में उठाए गए सबसे बड़े कदमों में से एक बताया। साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि वहां के लोग दशकों बाद सोमवार को लोकतंत्र का त्योहार मना सके। गौरतलब है कि श्रीनगर सीट के लिए चौथे चरण में करीब ढाई दशक में सबसे अधिक मतदान (38 फीसदी से अधिक) हुआ है।
‘नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर देंगे’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया, जबकि भाजपा ने देश में नक्सली हिंसा को रोका। उन्होंने यह भी वादा किया कि प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल में वह देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं। राम हीरो हैं। राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम तो सबके हैं। राम वर्तमान ही नहीं, राम अनंतकाल हैं। वो भी एक समय था, जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए। रामलला के इस मंदिर का निर्माण, भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है. हम देख रहे हैं, ये निर्माण किसी आग को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है।