नई दिल्ली। देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है तो वहीं पश्चिम बंगाल में संदेशखाली को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। बीते दिन संदेशखाली में सीबीआई ने अलग अलग जगहों पर देर रात तक छापेमारी की। संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के करीबी माने जाने वाले अबु तालेब के दो ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया।
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव के दिन संदेशखाली में छापेमारी करने के लिए CBI के खिलाफ शिकायत की। टीएमसी ने चुनाव के दौरान तलाशी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि इसका इलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
चुनाव आयोग से टीएमसी ने की ये शिकायत
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव के दिन संदेशखाली में छापेमारी करने के लिए CBI के खिलाफ शिकायत की। टीएमसी ने चुनाव के दौरान तलाशी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि इसका इलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
शुभेंदु अधिकारी ने की ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग
वहीं बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने संदेशखाली मामले में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि संदेशखाली में मिले हथियार विदेशी हैं। जिनका देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया गया है। अधिकारी ने पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आतंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की गिरफ्तारी होनी चाहिए उन्हें सीएम बनने का हक नहीं है। अधिकारी ने सवाल किया कि ED, CBI, NSG, NIA के बाद आगे क्या?
सीबीआई ने संदेशखाली में की छापामारी
सीबीआई ने बीते दिन ही संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबी के घर छापामारी की है। इस छापामारी में कई हथियार और गोला बारूद मिले। सीबीआई ने बताया कि सभी हथियार विदेशी हैं।
तलाशी के दौरान शाहजहां के करीबी के घर से 348 राउंड गोलियां, चार अत्याधुनिक विदेशी आग्नेयास्त्र, तीन देशी बंदूकें, बम बनाने के मसाले समेत कई बम बरामद किए गए हैं। बाद में एनएसजी के कमांडो ने भी बंद घर व उसके आसपास इजरायली रोबोट की सहायता से तलाशी अभियान चलाया।
अपराधियों के बल बूते पर ममता की सरकार चलती है
इस बीच टीएमसी और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बीजेपी नेता बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने संदेशखाली में हथियार मिलने पर सूबे की ममता सरकार पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह का कहना है कि अपराधियों के बल बूते पर ममता बनर्जी की सरकार चलती है। बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में खासतौर पर मुसलमानों को तरजीह दी जा रही है।