CAA पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि कोई कितनी भी ताकत इकट्ठा कर ले, CAA को नहीं हटा पाएगा। ये लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

14 लोगो को नागरिकता

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए, CAA) के तहत देश में आए 14 लोगों को बुधवार को भारत की नागरिकता दी गई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में पहले 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। इस लोकसभा चुनाव में सीएए एक चुनावी मुद्दा बन चुका है।

किसी भी क़ीमत पर caa लागू

भाजपा ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए कानून को रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए की खिलाफत कर रही हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि मोदी सरकार में किसी भी कीमत पर सीएए लागू होकर रहेगी।

सीएए का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुधवार को सीएए के तहत कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई। ये सभी भाई-बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई हैं। ये वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से देश में रह रहे थे। जो धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का शिकार हुए हैं।

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, मजा देखिए, ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद बापू की बातों को याद नहीं रखते। महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि शरणार्थी कभी भी भारत आ सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी की गारंटी का मतलब ताजा उदाहरण CAA कानून है। कल ही नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। पहले लॉट को नागरिकता देने का काम शुरू कर दिया गया है। ये वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर हमारे साथ रह रहे हैं। हजारों परिवार ने प्रताड़ना झेलकर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए भारत मां की कोख में आकर शरण लिया, लेकिन कांग्रेस ने उनकी सुध नहीं ली, क्योंकि वो इनका वोट बैंक नहीं है। इसीलिए इनपर वहां के साथ-साथ यहां पर भी जुल्म किया गया।

कांग्रेस ने कभी भी शर्णार्थियों की सुध नहीं ली: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”ये शरणार्थी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने और अपनाने धर्म को बचाने के लिए मजबूरन भारत में शरण ली, लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर लोग वंचित भाई बहन हैं। इन लोगों पर कांग्रेस और उनके साथियों ने वोट बैंक के खातिर जुल्म किया।”

विपक्ष पर तंज

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, आपने देश को 7 दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था। इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है।

कश्मीर में शांति की गारंटी

प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने 370 की दीवार गिराई। पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह बनारस में थे और जिस तरह से काशी वासियों ने वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया वो बेहतरीन था। पीएम मोदी ने कहा, ‘सिर्फ काशी ही नहीं बल्कि उत्तर से दक्षिण तक और अटक से कट तक ऐसा ही माहौल है। हर ओर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की तस्वीरें छाई हुई हैं।

भारत की पहचान दुनिया के भी कितना महत्व रखता है, उसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा और एनडीए पर है। जहां भी जाते हैं एक ही नारा और संकल्प सुनाई देता है और वो है- फिर एक बार मोदी सरकार।’

आरक्षण हटाकर वोटबैंक को देना चाहते हैं – पीएम मोदी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पिछड़े, दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के लोग आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। ये देश के बजट को बांटना चाहते हैं। बजट का 15 फीसदी माइनॉरिटी को देना चाहते हैं। देश के संविधान के लिए हमें एकता की जरूरत है। ये 70 साल तक हिंदू-मुसलमान करते रहे। आओ एक होकर के देश का नाम रौशन करें।’

बुजुर्गो का इलाज

पीएम मोदी ने बुजुर्गों के इलाज की योजना पर बोलते हुए कहा, ‘हर परिवार में आजकल बुजुर्ग होते हैं। अब मैं एक और कार्य लेकर आया हूं। इलाज का बोझ आने पर बच्चों को चिंता होती है। इसलिए 70 साल से ऊपर के आपके परिवार के आपके परिवार में जो भी लोग होंगे उन सभी के इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की है। ये मोदी की गारंटी है।’