अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को चुटकियों में करें रिकवर
अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को चुटकियों में करें रिकवर

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. हमारी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में स्मार्टफोन काफी कारगर है. स्मार्टफोन ने हमारी ज़िन्दगी को काफी आसान किया है. इसके साथ ही हमारी ज़िन्दगी के छोटे-छोटे पलों की यादे स्मार्टफोन में तस्वीरों और विडियो के रूप में संजो कर रख सकते है. हर स्मार्टफोन की कीमत उसके कैमरा और फिचर्स पर बेस्ड होती है.

ऐसे में जब हमारे फोन से कुछ फोटोज़ या विडियो डिलीट हो जाए, तो उससे हमें बहुत ही दुःख होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक और तरीके बताएँगे जिससे आप किसी भी ऐप के बिना ही चुटकियों में डिलीट हुई फोटोज़ या वीडियोज़ को वापस से रिकवर कर सकते है.   

अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को चुटकियों में करें रिकवर


डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस पाना उतना ही आसान है जितना उन्हें डिलीट करना. सबसे पहले मोबाइल फोन की गैलरी वाले सैक्शन में ‘एल्बम’ के नाम से एक ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद हल्का-सा स्करोल करते ही ‘recently deleted’ का ऑप्शन आता है.

जिसपर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा हटाए गई सभी वीडियो और फोटो दिख जाएंगे. डिलीट हुई फोटो और वीडियो को रिस्टोर करने के लिए आपको उन फोटो को सेलेक्ट करना होगा और फिर restore photo के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस तरह से वे फोटो या वीडियो वापस आपकी गैलरी में सेव हो जाएंगे

गूगल फोटोज से करें रिस्टोर

अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को चुटकियों में करें रिकवर

गुगल फोटोज के ऐप से भी आसानी से डिलीट हुई फोटोज और वीडियो रिकवर की जा सकती है. आजकल गूगल फोटोज का ऐप लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपके मोबाइल में पहले से गूगल फोटोज का बैकअप ऑन हो. साथ ही केवल 60 दिनों के अंदर ही डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं.

ऐसे करें रिकवर

अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को चुटकियों में करें रिकवर

सबसे पहले गुगल फोटोज के ऐप पर जाकर साइड मेन्यू से ट्रैश या बिन में जाना होगा. यहां पर आपको आपकी सभी डिलीट हुए फोटोज और वीडियो आसानी से मिल जाएगी. इसके बाद आपको जिन फोटो या वीडियो को रिकवर करना है, उन्हें सिलेक्ट कर लें और रिकवर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही ये सब आपको वापस मिल जाएंगी.